एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत: जापान-कोरिया दौरे से लौटे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विदेशी निवेश से खुलेगा छत्तीसगढ़ का भविष्य

रायपुर, 30 अगस्त 2025।
आठ दिन के जापान और दक्षिण कोरिया प्रवास के बाद जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर लौटे तो एयरपोर्ट परिसर मानो उत्सव में बदल गया। छत्तीसगढ़ की परंपरागत कर्मा और पंथी नृत्यों की थिरकन से पूरा वातावरण सराबोर हो उठा। करीब एक घंटे तक एयरपोर्ट परिसर तालियों, ढोल-मंजीरों और जयकारों से गूंजता रहा।

मुख्यमंत्री का स्वागत फूलों की वर्षा, गजमाला और पुष्पगुच्छों से किया गया। एयरपोर्ट के निकास द्वार से मीडिया गैलरी तक लगभग 100 मीटर का सफर तय करने में उन्हें करीब 15 मिनट लग गए। इस दौरान लोग लगातार “जय-जय छत्तीसगढ़” और “विष्णु देव साय जिंदाबाद” के नारे लगाते रहे।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा—
“जापान और कोरिया की यात्रा छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक रही है। दोनों ही देशों के निवेशकों ने हमारे राज्य में एआई, सेमीकंडक्टर, टेक्सटाइल, खाद्य प्रसंस्करण और रक्षा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश की सहमति दी है। इससे युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर खुलेंगे।”

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा के दौरान भारत में 6 लाख करोड़ रुपये के निवेश का रोडमैप तैयार किया गया है, जिसका बड़ा हिस्सा छत्तीसगढ़ को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी गर्व जताया कि ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में छत्तीसगढ़ की औद्योगिक और सांस्कृतिक प्रस्तुति जापानी भाषा में की गई, जिसने निवेशकों को सीधा जोड़ने में मदद की।

इतना ही नहीं, पहली बार छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधि मंडल दक्षिण कोरिया पहुंचा। वहां कोरियन भाषा में संवाद और आईसीसीके के साथ हुए एमओयू ने राज्य के लिए नए औद्योगिक साझेदारियों के रास्ते खोले।

मुख्यमंत्री ने कहा—
“हमारा लक्ष्य छत्तीसगढ़ को केवल देश में ही नहीं, बल्कि वैश्विक निवेश केंद्र के रूप में स्थापित करना है। यह यात्रा उसी दिशा में एक ठोस कदम है।”