रायपुर, 30 अगस्त 2025।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 2023 में हुए भारतीय सेना के जवान की हत्या के मामले में प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) के पांच सदस्यों के खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल की है।
एजेंसी ने शुक्रवार को जगदलपुर स्थित एनआईए की विशेष अदालत में यह चार्जशीट दाखिल की। आरोपियों के नाम हैं – भवन लाल जैन, सुरेश कुमार सलाम, शैलेन्द्र कुमार बघेल, अंडुराम सलाम और सोनू हेमला। इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC), आर्म्स एक्ट और गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम (UAPA) की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
एनआईए की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, फरवरी 2023 में मोतिराम आचला, जो भारतीय सेना में कार्यरत थे, अपने गांव उसेली (थाना आमाबेड़ा क्षेत्र, कांकेर) आए थे। गांव के मेले में सार्वजनिक रूप से माओवादी हमले में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
जांच से पता चला कि चार आरोपी — भवन लाल जैन, सुरेश कुमार सलाम, शैलेन्द्र बघेल और अंडुराम सलाम — सीपीआई (माओवादी) के सक्रिय ओवरग्राउंड वर्कर थे, जबकि सोनू हेमला उत्तर बस्तर डिवीजन की कुएमारी एरिया कमेटी का सशस्त्र कैडर था। आरोपियों ने एक वरिष्ठ माओवादी नेता के साथ मिलकर मोतिराम आचला की पहचान की और सुनियोजित तरीके से हत्या को अंजाम दिया।
सभी पांच आरोपियों को इस वर्ष मार्च में गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले जून 2024 में इसी मामले में आशु कोरसा के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की गई थी।
मामला मूल रूप से स्थानीय पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था जिसे बाद में फरवरी 2024 में एनआईए ने अपने हाथ में लिया। एनआईए के अनुसार, यह हत्या सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं थी बल्कि ग्रामीणों में भय और आतंक फैलाने की बड़ी साजिश का हिस्सा थी। मामले की आगे की जांच जारी है।
