छत्तीसगढ़ बीज निगम का ऑफर: किसानों को बीज उत्पादन कार्यक्रम से प्रति हेक्टेयर 40 हजार तक अतिरिक्त लाभ

दुर्ग, 30 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी है। राज्य शासन के उपक्रम छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम ने खरीफ मौसम में बीज उत्पादन कार्यक्रम के जरिए किसानों को अतिरिक्त आमदनी का अवसर उपलब्ध कराया है। यह अवसर केवल वही किसान ले सकते हैं जिनके पास कम से कम 2.5 एकड़ या उससे अधिक कृषि भूमि है।

गांव के किसान रामलाल साहू बताते हैं—“पिछले साल मैंने मोटा धान किस्म का बीज निगम को दिया। मंडी दर की तुलना में मुझे प्रति क्विंटल करीब 743 रुपये ज्यादा दाम मिले। एक हेक्टेयर में लगभग 40 हजार रुपये का अतिरिक्त फायदा हुआ। इतनी कमाई मैंने पहले कभी नहीं देखी थी।”

बीज निगम के अधिकारियों के मुताबिक प्रमाणित बीज का उपयोग करने से पारंपरिक बीजों की तुलना में 10 से 15 प्रतिशत अधिक उपज मिलती है। यही वजह है कि किसान न केवल अपनी फसल की पैदावार बढ़ा सकते हैं बल्कि बीज निगम को देने पर शासन की निर्धारित दर से ज्यादा दाम भी पा सकते हैं।

पिछले खरीफ में धान मोटा किस्म का बीज 3843 रुपये प्रति क्विंटल, पतला किस्म 4011 रुपये प्रति क्विंटल और सुगंधित किस्म 4444 रुपये प्रति क्विंटल तक बिका। जबकि मंडी दर मात्र 3100 रुपये प्रति क्विंटल थी। इस तरह बीज उत्पादन कार्यक्रम से जुड़े किसानों को हर एकड़ में 15-16 हजार रुपये अतिरिक्त मिले।

हालांकि बीज की शेष 40 प्रतिशत राशि किसानों को बीज परीक्षण के बाद 2 से 2.5 महीने में मिलती है, लेकिन अग्रिम 60 प्रतिशत भुगतान तुरंत कर दिया जाता है। किसानों की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए शासन स्तर पर उत्पादन अनुदान बढ़ाने का प्रस्ताव भी विचाराधीन है।

बीज निगम अधिकारियों ने बताया कि 31 अगस्त तक पंजीयन कराने वाले किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं।