दुर्ग, 28 अगस्त 2025।
भिलाई के सिविक सेंटर स्थित वेल्डेक्स ग्राउंड में मंगलवार को खादी महोत्सव का आगाज हुआ। इसका शुभारंभ प्रदेश के स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर उन्होंने खादी वस्त्र खरीदकर स्वयं भी स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया।
मंत्री यादव ने कहा कि खादी सिर्फ कपड़ा नहीं है, बल्कि यह आत्मनिर्भरता, स्वाभिमान और भारतीय परंपरा की धड़कन है। उन्होंने लोगों से अपील की कि स्वदेशी उत्पादों का उपयोग कर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएं और बुनकरों को सम्मान दिलाएं।
खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित इस महोत्सव में बुनकरों और शिल्पकारों ने अपने हाथों से बने खादी वस्त्र, हस्तशिल्प और अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई है। यहां आए लोग न सिर्फ खरीदारी कर रहे हैं, बल्कि ग्रामीण कारीगरों की मेहनत और हुनर को भी नजदीक से देख पा रहे हैं।

शुभारंभ कार्यक्रम में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राकेश पांडे, दुर्ग नगर निगम के सभापति श्याम शर्मा, पार्षदगण और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
ग्रामीण महिला स्व-सहायता समूहों और बुनकरों का कहना है कि ऐसे आयोजन उन्हें अपने हुनर को पहचान दिलाने और रोज़गार के अवसर देने में मददगार साबित होते हैं। वहीं खरीदारों के लिए यह मौका है कि वे सीधे निर्माताओं से खादी वस्त्र और उत्पाद खरीदकर स्वदेशी आंदोलन का हिस्सा बनें।

