सियोल में छत्तीसगढ़ का इन्वेस्टर कनेक्ट: सीएम विष्णु देव साय ने कोरियाई निवेशकों को दिए भरोसे और अवसरों के संदेश

रायपुर, 28 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में राज्य की औद्योगिक और आर्थिक संभावनाओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया। इस मौके पर कोरिया इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन और बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों के सामने उन्होंने कहा कि— “छत्तीसगढ़ अपनी प्रचुर प्राकृतिक संपदा, प्रशिक्षित जनशक्ति और उद्योग-अनुकूल नीतियों के दम पर वैश्विक निवेश का स्वागत करने के लिए तैयार है।”

मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरियाई ब्रांड एलजी, सैमसंग और हुंडई पहले से ही भारतीय घर-घर का हिस्सा हैं। अब समय है कि छत्तीसगढ़ और कोरिया आपसी सहयोग से नई औद्योगिक ऊँचाइयाँ छुएँ। उन्होंने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार उन्हें सिंगल-विंडो क्लीयरेंस, ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस और प्रो-एक्टिव इंडस्ट्रियल पॉलिसी 2024–30 जैसी सुविधाओं से हर स्तर पर सहयोग प्रदान करेगी।

सीएम साय ने कहा कि खनिज, ऊर्जा, इस्पात, खाद्य प्रसंस्करण, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण और आईटी-स्टार्टअप्स जैसे क्षेत्र निवेशकों के लिए बड़े अवसर लेकर खड़े हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य का विकास मॉडल सिर्फ औद्योगिक प्रगति तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें युवाओं के लिए रोजगार, महिलाओं को आर्थिक मजबूती और किसानों को उपज का बेहतर मूल्य दिलाना भी शामिल है।

सियोल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने भारत के राजदूत अमित कुमार से भी मुलाकात की और छत्तीसगढ़ में निवेश संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि “हम स्टील और खनिज से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और फूड प्रोसेसिंग तक, मजबूत द्विपक्षीय साझेदारी की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।”

सीएम साय ने कोरियाई निवेशकों से आग्रह किया कि वे छत्तीसगढ़ को अपने नए औद्योगिक निवेश स्थल के रूप में चुनें। उन्होंने कहा कि तकनीकी सहयोग, अनुसंधान-नवाचार और उच्च मूल्य रोजगार सृजन से छत्तीसगढ़ और कोरिया दोनों को साझा समृद्धि का लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ राज्य उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और निवेश संवर्धन एजेंसियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।