दुर्ग, 27 अगस्त 2025।
अखिल भारतीय वैष्णव सेवासंघ ने आगामी अक्टूबर 2025 में एक बड़े सामाजिक आयोजन की घोषणा की है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन से सेवानिवृत्त सभी वैष्णव अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। संगठन ने बताया कि यह सम्मान केवल औपचारिकता नहीं होगा, बल्कि समाज की ओर से अपने वरिष्ठ जनों के योगदान को याद करने और नई पीढ़ी तक उनकी अनुभवगाथा पहुँचाने का प्रयास होगा।
महासचिव रजनीश वैष्णव ने बताया कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लाल जे. के. वैष्णव ने इस प्रस्ताव को बैठक में रखा, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। उन्होंने कहा कि डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, शिक्षक, मंत्रालयीन सेवक और विभिन्न विभागों के अधिकारी—सभी सेवानिवृत्त वैष्णव जन समाज की धरोहर हैं। उनके सेवाकालीन अनुभवों और उपलब्धियों को समाज के सामने साझा कराया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष राकेश वैष्णव रिसदा ने सभी जिलों से सेवानिवृत्त जनों की सूची तैयार करने की जवाबदेही 30 सितंबर 2025 तक पूरी करने का दायित्व महासचिव रजनीश वैष्णव को सौंपी। जिला स्तर पर सूची संकलन का काम हेवेन्द्र वैष्णव, परमेश्वर वैष्णव, सुनील वैष्णव, चिंतामणि वैष्णव, विवेकानंद वैष्णव, लव वैष्णव, अंकुश वैष्णव, ढालेन्द्र वैष्णव (रायपुर), अरविन्द वैष्णव, श्रीमती रीता वैष्णव, श्रीमती आशा वैष्णव (कवर्धा), पूर्णिमा वैष्णव (जगदलपुर), मंजू वैष्णव (बिलासपुर), श्रेया राकेश वैष्णव (राजनांदगांव), रितु वैष्णव, संगीता वैष्णव आदि को सौंपा गया है।
इसके अलावा महिला प्रदेश अध्यक्ष अंजना देवी वैष्णव, युवा प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र वैष्णव और युवा महासचिव डॉ. सौरभ निर्वाणी को संगठनात्मक सक्रियता एवं प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी दी गई है।
महासचिव रजनीश वैष्णव ने सभी सेवानिवृत्त वैष्णव जनों से अपील की है कि वे 7804046022 पर संपर्क कर पंजीकरण कराएं, ताकि कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया जा सके।
