रविंद्र चौबे का बड़ा बयान: भूपेश बघेल को प्रदेश कांग्रेस का नेतृत्व सौंपा जाए

रायपुर, 26 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में एक बार फिर नेतृत्व को लेकर हलचल तेज हो गई है। इस बार पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे के बयान ने पार्टी के भीतरखाने बहस छेड़ दी है। चौबे ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रदेश कांग्रेस का नेतृत्व देने की इच्छा जताई है।

पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने यह बात भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में किसानों की सरकार फिर से भूपेश बघेल के नेतृत्व में ही बन सकती है। उनके इस बयान ने वर्तमान प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व यानी पीसीसी चीफ दीपक बैज को असहज कर दिया है, वहीं बीजेपी को भी कांग्रेस के भीतर चल रहे उठापटक पर तंज कसने का अवसर मिला।

बीजेपी का तंज

विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही प्रदेश कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाएं लगातार चल रही हैं। भाजपा नेताओं ने रविंद्र चौबे के बयान को कांग्रेस की अस्थिरता का प्रमाण बताते हुए टिप्पणी की।

कांग्रेस का रुख

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने रविंद्र चौबे के बयान को निजी मत बताया और कहा कि यह वक्तव्य पार्टी की औपचारिक स्थिति नहीं दर्शाता। वहीं, कांग्रेस के सहप्रभारी विजय जांगिड़ ने कलेक्टिव लीडरशिप पर जोर दिया।

भविष्य की राजनीति

कांग्रेस में लंबे समय से नेतृत्व को लेकर उठापटक का दौर जारी है। रविंद्र चौबे के बयान ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया है कि पार्टी के भीतर आने वाले दिनों में नेतृत्व को लेकर टकराव और बहस बढ़ सकती है। अब यह देखना होगा कि कांग्रेस हाईकमान इस मामले में क्या रुख अपनाता है।