हांसलपुर (गुजरात), 26 अगस्त 2025।
भारत की ऑटोमोबाइल यात्रा का नया अध्याय मंगलवार को तब शुरू हुआ जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के हांसलपुर से Maruti Suzuki की पहली वैश्विक इलेक्ट्रिक कार ‘e-Vitara’ को हरी झंडी दिखाकर लॉन्च किया। इस मेड-इन-इंडिया ई-कार का निर्यात जापान सहित 100 से अधिक देशों में किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह केवल एक कार का लॉन्च नहीं है, बल्कि “नए भारत की ताकत और आत्मनिर्भरता का प्रतीक” है। उन्होंने आगे जोड़ा कि भारत का लक्ष्य न केवल घरेलू मांग को पूरा करना है बल्कि दुनिया के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में भी अपनी मजबूत पहचान बनाना है।

बैटरी उत्पादन की नई फैक्ट्री
इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने सुजुकी, तोशिबा और डेंसो की साझेदारी से बनी लिथियम-आयन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग सुविधा का भी उद्घाटन किया। यह प्लांट भारत में हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरियों का उत्पादन करेगा।
सुजुकी का बड़ा निवेश
लॉन्च के तुरंत बाद जापान की सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने भारत में अगले 5 से 6 वर्षों में 70,000 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की। इस निवेश का उद्देश्य उत्पादन क्षमता बढ़ाना, नए मॉडल लॉन्च करना और भारत के तेजी से बढ़ते ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करना है।
भारत वर्तमान में सुजुकी मोटर का सबसे बड़ा बाजार है, जहाँ से उसे बिक्री और राजस्व का सबसे बड़ा हिस्सा मिलता है।
‘मेड-इन-इंडिया’ का वैश्विक संदेश

e-Vitara का लॉन्च न केवल पर्यावरण के अनुकूल वाहनों को बढ़ावा देने की दिशा में अहम कदम है, बल्कि यह भारत की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता और तकनीकी प्रगति का वैश्विक संदेश भी है। गुजरात के हांसलपुर से शुरू हुई यह यात्रा अब दुनिया के 100 देशों तक भारत का नाम रोशन करेगी।

