रायपुर, 26 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ सरकार ने आबकारी विभाग में बड़े सुधार की घोषणा की है। अब प्रदेश की सभी शराब दुकानों में ग्राहकों को नकद लेन-देन की झंझट से मुक्ति मिलेगी। राज्य के आबकारी एवं वाणिज्यिक कर मंत्री लखनलाल देवांगन ने सोमवार को महानदी भवन में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए कि जल्द ही सभी शराब दुकानों पर पूरी तरह कैशलेस भुगतान प्रणाली लागू की जाएगी।
मंत्री देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के विज़न के अनुरूप यह कदम शराब व्यापार में पारदर्शिता, जवाबदेही और आधुनिक सुविधा लाने के लिए उठाया जा रहा है। डिजिटल भुगतान की सुविधा से न केवल ग्राहकों को सुविधा मिलेगी, बल्कि राजस्व वसूली भी सुव्यवस्थित और सुरक्षित होगी।
सख्त निगरानी और सीसीटीवी व्यवस्था
मंत्री ने सभी शराब दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया। मुख्यालय से चौबीसों घंटे उनकी निगरानी होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि होटलों, ढाबों और फार्महाउसों में अवैध शराब की बिक्री और खपत पर कड़ी कार्रवाई होगी।
अवैध कारोबार पर नकेल
आबकारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध शराब और मादक पदार्थों के उत्पादन, भंडारण, परिवहन और बिक्री के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। विशेष निगरानी दल बनाए जाएंगे और अंतरराज्यीय चेकपोस्टों पर चौकसी बढ़ाई जाएगी ताकि तस्करी और कालाबाजारी पर रोक लग सके।
राजस्व और सुधारों पर फोकस
बैठक में आबकारी सचिव आर. शंगीता ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी। मंत्री ने राजस्व लक्ष्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपीं ताकि सुधार योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।
सरकार का मानना है कि कैशलेस व्यवस्था से शराब बिक्री ग्राहक-हितैषी और पारदर्शी बनेगी। साथ ही, राजस्व संग्रहण मजबूत होगा और अवैध व्यापार पर अंकुश लगेगा। tighter surveillance और सख्त प्रवर्तन से सरकार शराब कारोबार में अनुशासन और जवाबदेही लाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
