भाजपा प्रवक्ता संतोष पाण्डेय का कांग्रेस पर हमला, बोले – “नक्सल समर्थक को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाना देश के लिए चिंता का विषय”

रायपुर, 26 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और सांसद संतोष पाण्डेय ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति पद के लिए जिस उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को सामने रखा है, वे नक्सल समर्थक विचारधारा से जुड़े रहे हैं।

राजधानी स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान पाण्डेय ने कहा कि रेड्डी का सलवा जुडूम के खिलाफ लिया गया फैसला बस्तर और वहाँ के आदिवासियों के खिलाफ था। उन्होंने याद दिलाया कि झीरम घाटी की नक्सली हिंसा में शहीद हुए कांग्रेस नेता महेन्द्र कर्मा और नंदकुमार पटेल सहित कई नेताओं की जान नक्सलवाद ने ली थी। पाण्डेय ने तंज कसते हुए कहा कि “यदि सलवा जुडूम के खिलाफ निर्णय नहीं आता, तो प्रदेश से नक्सलवाद बहुत पहले ही खत्म हो जाता।”

पाण्डेय ने रेड्डी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने नक्सलियों की कार्यशैली को कभी ‘क्रांतिकारी’ तक बताया था। उन्होंने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में इतने महत्वपूर्ण संवैधानिक पद के लिए इस प्रकार की विचारधारा वाले व्यक्ति को उम्मीदवार बनाना वाकई राष्ट्रहित के लिए चिंता का विषय है।

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार घोटालों में डूबी रही — कोयला, शराब, पीएससी, डीएमएफ और महादेव सट्टा एप जैसे मामलों में कई नेता और अधिकारी जेल की हवा खा रहे हैं। पाण्डेय ने आरोप लगाया कि बघेल ने बस्तर के आदिवासियों की कभी फिक्र नहीं की और अब अमित शाह जैसे बेदाग छवि के नेता के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।

उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि “यह केवल राजनीति नहीं, बल्कि पारिवारिक संस्कारहीनता का परिचायक है। जिस कांग्रेस ने नक्सल प्रेरित व्यक्ति को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है, वह आदिवासियों के खून से खेलने वालों का समर्थन कर रही है।”

पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक हेमंत पाणिग्रही और प्रदेश प्रवक्ता नलिनीश ठोकने भी उपस्थित रहे।