दुर्ग, 25 अगस्त 2025।
धार्मिक आस्था और लोकमान्यताओं के केंद्र गंजपारा स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने सत्ती माता मंदिर में इस वर्ष भी भादो अमावस्या के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना, महाआरती और प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ। सुबह से ही श्रद्धालु माता जी के दरबार पहुंचकर चुनरी और नारियल अर्पित कर आशीर्वाद लेते रहे।
गंजपारा वासियों का विश्वास है कि सत्ती माता के दरबार में नारियल चढ़ाने से हर नेक मनोकामना पूरी होती है। स्थानीय लोगों के अनुसार परिवार में कोई भी खुशी का अवसर हो या बड़ा आयोजन, सबसे पहले माता जी को नारियल अर्पित किया जाता है। मान्यता है कि यहां श्रद्धापूर्वक नारियल चढ़ाने से रोग-व्याधि दूर होती है और अटके कार्य पूरे हो जाते हैं।
शाम 7:30 बजे महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों धर्मप्रेमी शामिल हुए। आरती से पूर्व पंडित सुनील पांडेय ने माता जी की महिमा का वर्णन करते हुए विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना करवाई। महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

इस विशेष दिन को और खास बनाया गंजपारा वार्ड की पार्षद प्रतिभा सुरेश गुप्ता ने। उन्होंने वार्ड में सफाई कार्य करने वाली दीदीओं को गीला-सूखा कचरा उठाने हेतु बड़े कूड़ादान और सफाई सामग्री वितरित की। पार्षद ने बताया कि यह सामग्री उन्होंने अपने निजी खर्च से खरीदी है ताकि वार्ड स्वच्छ और स्वस्थ रहे। इस पहल की वार्डवासियों ने खूब सराहना की।
आयोजन में विठ्ठल दास भूतड़ा, कुलेश्वर साहू, कृष्ण कुमार टावरी, अशोक राठी, मनोज टावरी, राजेश शर्मा, प्रवीण भूतड़ा, बंटी शर्मा, गोपाल शर्मा, रमेश गुप्ता, सोनल सेन, अर्चला शर्मा, सरिता शर्मा, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

सैकड़ों साल पुराना यह मंदिर हर साल की तरह इस बार भी भक्तों की आस्था और भक्ति से सराबोर दिखा।
