रायपुर, 25 अगस्त 2025।
त्योहारों का मौसम शुरू होते ही छत्तीसगढ़ में छुट्टियों की सौगात मिल गई है। लगातार तीन बड़े त्योहार—हरतालिका तीज, गणेश चतुर्थी और नुवाखाई—मनाए जाएंगे। इन्हीं अवसरों पर राज्य सरकार ने 26, 27 और 28 अगस्त को सार्वजनिक व स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
छुट्टियों की घोषणा से बच्चों के चेहरे खिले हुए हैं। दरअसल, इस सप्ताह छात्र-छात्राएं सिर्फ तीन दिन ही स्कूल जाएंगे। सोमवार 25 अगस्त को पढ़ाई के बाद 26, 27 और 28 को लगातार अवकाश रहेगा। इसके बाद शुक्रवार 29 और शनिवार 30 अगस्त को फिर से कक्षाएं लगेंगी। यानी त्योहारों के बीच स्कूल का माहौल भी चहल-पहल से भर जाएगा।
सिर्फ स्कूल ही नहीं, बल्कि सरकारी दफ्तरों और बैंकों में भी यही स्थिति रहेगी। अगले हफ्ते केवल तीन दिन ही कामकाज होगा, बाकी समय छुट्टियां रहेंगी।
📅 कब कौन-सा त्योहार?
- 26 अगस्त – हरतालिका तीज
- 27 अगस्त – गणेश चतुर्थी
- 28 अगस्त – नुवाखाई (स्थानीय अवकाश)
सामान्य प्रशासन विभाग ने नुवाखाई पर्व पर 28 अगस्त को स्थानीय अवकाश का आदेश जारी किया है।
❌ अष्टमी की छुट्टी रद्द
नुवाखाई की छुट्टी घोषित करते हुए सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय और लिया है। पहले 30 सितंबर को दुर्गा अष्टमी पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन अब इस आदेश को वापस ले लिया गया है। यानी इस साल दुर्गा अष्टमी पर छुट्टी नहीं मिलेगी।
त्योहारों की यह छुट्टियों की लिस्ट बच्चों से लेकर कर्मचारियों तक सभी के लिए राहत और उत्साह लेकर आई है।
