बिहार मतदाता सूची संशोधन: 98.2% मतदाताओं ने जमा किए दस्तावेज़, शेष को मिला 8 दिन का अवसर

पटना, 24 अगस्त 2025।
बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य के तहत अब तक 98.2% मतदाताओं ने अपने दस्तावेज़ निर्वाचन आयोग को सौंप दिए हैं। चुनाव आयोग (ECI) ने रविवार को यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि अब भी जिन 1.8% लोगों के दस्तावेज़ शेष हैं, उन्हें 1 सितंबर तक का समय दिया गया है।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि दावे और आपत्तियों की अवधि न केवल मतदाता सूची में दर्ज गलतियों को सुधारने का अवसर देती है, बल्कि मतदाताओं को अपने वे जरूरी दस्तावेज़ जमा करने का भी समय देती है, जिन्हें उन्होंने नामांकन के समय नहीं दिया था।

जून 24 से अगस्त 24 तक, यानी 60 दिनों में 98.2% लोगों ने दस्तावेज़ जमा कर दिए। इसका औसत करीब 1.64% प्रतिदिन रहा। अब केवल 1.8% मतदाताओं के दस्तावेज़ शेष हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को यह निर्देश भी दिया है कि जिन नागरिकों के पास आधार नहीं है, वे 11 अन्य मान्य दस्तावेज़ों में से किसी का भी उपयोग कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं।

इस अभियान से यह स्पष्ट होता है कि बिहार में लोकतांत्रिक भागीदारी को लेकर नागरिकों में जागरूकता लगातार बढ़ रही है। गाँव से लेकर शहर तक, हर वर्ग के लोग दस्तावेज़ जमा करने की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल हुए हैं।