ग्रेटर नोएडा दहेज हत्या कांड: आरोपी पति विपिन भाटी पुलिस मुठभेड़ में गोली से घायल, पत्नी निक्की को जिंदा जलाने का आरोप

ग्रेटर नोएडा, 24 अगस्त 2025।
ग्रेटर नोएडा में दहेज हत्या के सनसनीखेज मामले ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। कसना थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में बीते गुरुवार रात पत्नी निक्की को दहेज की मांग पूरी न होने पर जलाकर मार डालने का आरोप उसके पति विपिन भाटी और ससुराल वालों पर लगा है।

रविवार को पुलिस ने आरोपी विपिन भाटी को गिरफ्तार किया, लेकिन वह फरार होने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिसमें विपिन के पैर में चोट लगी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

निक्की की बहन कंचन, जो खुद भी उसी परिवार में विवाहित है, ने कैमरे के सामने रोते हुए कहा—
“मेरी छोटी बहन को 36 लाख रुपये की दहेज की मांग पूरी न करने पर पीट-पीटकर जलाया गया। हमें कई दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने निक्की की गर्दन और सिर पर वार किया, एसिड डाला और फिर उसे आग लगा दी। हमारे बच्चे भी उसी घर में थे, लेकिन मैं कुछ नहीं कर पाई।”

घटना के दौरान मौजूद निक्की के बेटे ने भी दर्दनाक बयान दिया—
“मम्मी पर कुछ डाला, फिर थप्पड़ मारा और लाइटर से आग लगा दी।”

घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में विपिन और एक महिला निक्की को बाल पकड़कर घसीटते दिख रहे हैं, जबकि दूसरे वीडियो में निक्की आग से झुलसने के बाद सीढ़ियों से लड़खड़ाते हुए नीचे उतरती नज़र आती है।

विपिन ने अस्पताल के बेड पर लेटे-लेटे बेहयाई से कहा—
“मुझे कोई पछतावा नहीं है। मेरी गलती नहीं, वो खुद मर गई। पति-पत्नी में झगड़े होते रहते हैं।”

एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस को 21 अगस्त को फोर्टिस अस्पताल से कॉल आया कि एक महिला गंभीर झुलसने की हालत में भर्ती हुई है। उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह घटना न केवल दहेज प्रथा की क्रूर सच्चाई को सामने लाती है, बल्कि समाज को झकझोर देने वाला सवाल भी खड़ा करती है—कब तक बेटियां दहेज की बलि चढ़ती रहेंगी?