जापान दौरे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, जेईटीआरओ प्रतिनिधियों से निवेश सहयोग पर हुई चर्चा

रायपुर, 23 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने जापान प्रवास के दौरान टोक्यो में जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (JETRO) के वरिष्ठ प्रतिनिधियों — नाकाजो काजुया, एंडो यूजी और हारा हारुनोबु से मिले। इस बैठक में छत्तीसगढ़ और जापान के बीच निवेश एवं औद्योगिक सहयोग के नए अवसरों पर विस्तार से चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की संभावनाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि राज्य में आईटी, टेक्सटाइल, एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और क्लीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने जेईटीआरओ प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया कि वे राज्य की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में निवेश के नए अवसर तलाशें।

विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़, भारत के हृदय स्थल में स्थित एक उभरता हुआ औद्योगिक एवं निवेश गंतव्य है। पारदर्शी नीतियों, सरल प्रक्रियाओं और मजबूत औद्योगिक ढांचे के चलते राज्य वैश्विक निवेशकों को आकर्षित कर रहा है। उनका मानना है कि जेईटीआरओ के साथ हुई यह चर्चा दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग की संभावनाओं को और मजबूती देगी।

जापान प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने “डीप स्पेस – टू द मून एंड बियॉन्ड” प्रदर्शनी का भी दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी आने वाले स्पेस मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (रायगढ़) के लिए नई दिशा और प्रेरणा प्रदान करेगी, जिसे भारत सरकार के सहयोग से विकसित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि उनका यह जापान दौरा निवेश, नवाचार और तकनीकी हस्तांतरण के क्षेत्र में ठोस परिणाम देगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का लक्ष्य राज्य को न केवल औद्योगिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से इसे वैश्विक स्तर पर भी पहचान दिलाना है।