पंजाबी फिल्म और कॉमेडी जगत के प्रसिद्ध कलाकार जसविंदर सिंह भल्ला का 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया। ‘कैरी ऑन जट्टा’, ‘जट्ट एंड जूलियट’ और ‘मिस्टर एंड मिसेस 420’ जैसी फिल्मों में उनके यादगार किरदार हमेशा दर्शकों के दिलों में जीवित रहेंगे। केवल हास्य कलाकार ही नहीं, बल्कि एक समर्पित पति, गर्वित पिता और परिवार प्रेमी भी थे।
जसविंदर भल्ला की पत्नी, परमदीप भल्ला, फाइन आर्ट्स की शिक्षिका हैं। कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान दंपति ने अपने घर में सत्संग का आयोजन किया था, जिससे उनके जीवन की व्यक्तिगत झलक देखने को मिली। उनके बीच विश्वास, सम्मान और एक-दूसरे की सराहना पर आधारित मजबूत रिश्ता था।
पुत्र, पुखराज भल्ला, अब अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए पंजाबी सिनेमा में अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने 2013 में फिल्म ‘स्टुपिड 7’ से डेब्यू किया और इसके बाद ‘यार जिगरी कसूटी डिग्री’, ‘हेटर्ज’ और रोमांटिक कॉमेडी ‘तेरियां मेरियां हेरा फेरियां’ जैसी फिल्मों में काम किया। उनके नए प्रोजेक्ट ‘काचे पक्के’ में भी वे दिखाई देंगे।
जसविंदर भल्ला की बेटी, अशप्रीत कौर, निजी जीवन में अधिक ध्यान देती हैं और वर्तमान में नॉर्वे में निवास करती हैं।
जसविंदर भल्ला के निधन से पंजाबी सिनेमा और उनके परिवार में गहरा शोक है। उनके जीवन और हास्य के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
