सेल-भिलाई स्टील प्लांट ने पुनसेवाड़ा गाँव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

राजनांदगांव, 23 अगस्त 2025 —
“पहली बार हमारे गाँव में इतने डॉक्टर एक साथ आए हैं, दवा भी मिली और जांच भी,” यह खुशी पुनसेवाड़ा पंचायत की एक महिला के चेहरे पर साफ झलक रही थी।

सेल-भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) विभाग ने रविवार को राजनांदगांव जिले के दुल्की खदान क्षेत्र के पास पुनसेवाड़ा गाँव में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।

इस शिविर में BSP की डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने 51 ग्रामीणों — जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे — की स्वास्थ्य जांच की। सभी लाभार्थियों को निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं।

भिलाई स्टील प्लांट अपने CSR कार्यक्रमों के अंतर्गत नियमित अंतराल पर ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता है। इनका उद्देश्य है कि दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचें और लोग समय पर उपचार पा सकें।

CSR टीम के एक सदस्य ने बताया, “हमारी कोशिश है कि गाँव के लोग छोटी-छोटी बीमारियों को नज़रअंदाज़ न करें और इलाज के लिए शहर जाने की परेशानी भी कम हो।”

स्थानीय ग्रामीणों ने BSP के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे शिविर उनके जीवन को आसान बनाते हैं। इस पहल के जरिए भिलाई स्टील प्लांट ने एक बार फिर साबित किया है कि उद्योग केवल उत्पादन तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के स्वास्थ्य और कल्याण में भी बराबर की भूमिका निभाता है।