जांजगीर-चांपा: वायरल वीडियो में स्कूल के बच्चों से करवाई गई मजदूरी, अभिभावकों ने मांगी हेडमास्टर की बर्खास्तगी

22 अगस्त 2025।
जांजगीर-चांपा ज़िले के डभरा खुर्द गांव के एक प्राथमिक विद्यालय से सामने आया एक वीडियो पूरे इलाके में हड़कंप मचा रहा है। वीडियो में छोटे-छोटे मासूम छात्र धूप में फावड़ा उठाकर सीमेंट और गिट्टी मिलाते नज़र आ रहे हैं।

यह दृश्य देखकर अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा। उनका कहना है कि बच्चों को शिक्षा देने की जगह उनसे मज़दूरी कराना शर्मनाक है। गांव के लोग और अभिभावक एक सुर में स्कूल के प्रधानाध्यापक पिताम्बर कुर्रे की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार भारद्वाज ने बताया कि वायरल वीडियो सामने आने के बाद हेडमास्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा— “हमने तुरंत cognizance लिया है। नोटिस पर उनका जवाब मिला है, लेकिन राज्य में चल रही पेन-डाउन हड़ताल के कारण फिलहाल उस जवाब की जांच नहीं हो सकी है। यदि संतोषजनक उत्तर नहीं मिला, तो सख्त कार्रवाई होगी।”

यह घटना सवाल खड़े करती है कि जहां बच्चे शिक्षा और संस्कार पाने जाते हैं, वहीं उनसे मजदूरी कराना कितना उचित है। गांव के लोग इस घटना को बच्चों के अधिकारों और शिक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बता रहे हैं।