शराब की अवैध बिक्री, 130 में खरीद कर बेच रहे थे 300 में, 3 गिरफ्तार, 17 पेटी जब्त

लॉकडाउन के दौरान शहर में शराब के अवैध कारोबार का खुलासा पुलिस ने किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 17 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है । यह शराब मध्यप्रदेश से लाई गई थी। मामले में 3 आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला छावनी थाना अंतर्गत केंप क्षेत्र का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि केंप एरिया के गांधी चौक के पास शराब की अवैध बिक्री का कारोबार चल रहा है। सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात पुलिस ने दबिश दी। दबिश में पुलिस के हत्थे चढे सद्दाम उर्फ सानू के मकान की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान सद्दाम उर्फ सानू के घर में आशीफ तवर एवं मेहबूब खान भी मिले। जिनके कब्जे से पलंग के नीचे छुपा कर रखी गई 17 पेटी गोवा ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गई ।
आरोपियो ने बताया कि शराब को 130 रुपये पौवा की दर पर खरीद कर  300 रूपये में बेच रहे थे। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि अब्बास खान द्वारा यह शराब एक दिन पहले उन्हें घर में लाकर थी। अब्बास खान की तलाश की जा रही है।  आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 ( 2 ) के तहत कार्रवाई की गई है। अवैध शराब बिक्री के कारोबार का खुलासा करने में छावनी के इंस्पेक्टर विनय सिंह बघेल , एसआई लखेश गंगेश , हेड कांस्टेबल चन्द्रशेखर सिंह , जसपाल सिंह , रामनारायण यदु , कांस्टेबल अरविन्द मेढे , जीत नारायण , धर्मेन्द्र सिंह , गुणित, सर्वेश पाण्डेय की विशेष भूमिका रही।