खमतराई पुलिस ने 5 धारदार बटनदार चाकू और वॉकी-टॉकी के साथ युवक को दबोचा

रायपुर, 22 अगस्त 2025।
शहर में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर लगाम कसने की मुहिम के तहत खमतराई पुलिस और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने रामेश्वर नगर, भनपुरी क्षेत्र से 18 वर्षीय युवक को पकड़ा है, जिसके पास से 5 धारदार बटनदार चाकू और 2 वॉकी-टॉकी बरामद किए गए।

आरोपी की पहचान इमरान अंसारी, निवासी रामेश्वर नगर (थाना खमतराई) के रूप में हुई है। पुलिस को 19 अगस्त को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक युवक धारदार चाकू लेकर लोगों को डराने-धमकाने का काम कर रहा है। मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।

तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक बटनदार चाकू और 2 वॉकी-टॉकी मिले। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने ऑनलाइन शॉपिंग एप “मिशो” से 4 और धारदार चाकू मंगवाए हैं। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बाकी चाकू भी जब्त कर लिए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में कुछ दिनों से युवक की हरकतें लोगों को असुरक्षित महसूस करा रही थीं। एक दुकानदार ने बताया – “हम रोज देखते थे कि यह लड़का चाकू लहराता हुआ घूमता है। बच्चे और महिलाएँ तो रास्ता बदलकर जाने लगे थे।”

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कार्रवाई
खमतराई पुलिस ने प्रतिबंधित धारदार बटनदार चाकुओं की बिक्री को गंभीरता से लेते हुए शॉपिंग एप और उसके डिलीवरी पार्टनर को नोटिस जारी किया है। इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के असामाजिक तत्वों और चाकूबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। साथ ही, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में प्रतिबंधित हथियारों की बिक्री हुई, तो उन पर भी कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।

रायपुर पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य न केवल अपराध पर अंकुश लगाना है, बल्कि शहरवासियों को यह भरोसा दिलाना है कि उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।