रायपुर, 21 अगस्त 2025।
राजधानी के ऐतिहासिक टाउन हॉल में चल रहे रजत महोत्सव ने इस बार लोगों को सिर्फ इतिहास और संस्कृति से ही नहीं, बल्कि ज्ञान और तकनीक से भी रूबरू कराया। यहां ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की तर्ज पर आयोजित ‘खेलो छत्तीसगढ़’ क्विज प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने न सिर्फ हॉट सीट जैसा अनुभव लिया, बल्कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपरा, भूगोल और इतिहास से जुड़े सवालों का जवाब देकर अपनी प्रतिभा भी साबित की।
कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि पूरी प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ी भाषा में आयोजित की गई। इससे प्रतिभागियों को न केवल अपनापन महसूस हुआ, बल्कि राज्य की संस्कृति के और करीब जाने का मौका भी मिला।
प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के राजकीय वृक्ष, पुष्प, राष्ट्रीय उद्यान, जशपुर के जलप्रपात, सरगुजा के खनिज, सिरपुर की प्राचीन कला और बस्तर क्राफ्ट जैसे विषयों पर सवाल पूछे गए। संत कंवर राम विद्यालय की छात्रा परी मानिकपुरी ने सभी 15 प्रश्नों के सही उत्तर देकर विजेता का खिताब जीता। वहीं, दुर्ग की पायल शर्मा ने वर्चुअल रियलिटी गेम्स के जरिए सवालों के उत्तर दिए और छत्तीसगढ़ के नक्शे पर स्थानों को चिन्हित कर अंक बटोरे।
प्रतिभागियों का कहना था कि यह अनुभव सचमुच अद्वितीय है। रायपुर की गीता गुप्ता ने कहा कि वर्चुअल रियलिटी से जुड़ी पढ़ाई लंबे समय तक याद रहती है और पढ़ाई को मजेदार बनाती है।
इस दौरान प्रदर्शनी देखने आए नागरिकों ने भी आयोजन की सराहना की। जी.के. ताम्रकार ने कहा कि यहां इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी दुर्लभ जानकारियां मिल रही हैं। वहीं अखिलेश्वर तिवारी का कहना था कि प्रदर्शनी में न सिर्फ सेनानियों का संघर्ष झलकता है बल्कि राज्य सरकार की योजनाओं और बदलावों की झलक भी दिखाई देती है।
गौरतलब है कि यह प्रदर्शनी 15 अगस्त से शुरू हुई है और 21 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से रात 8 बजे तक आम नागरिकों के लिए निःशुल्क खुली रहेगी।
