भिलाई, 21 अगस्त 2025।
पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के वसुंधरा नगर, भिलाई-3 में बुधवार दोपहर दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। जिला अस्पताल दुर्ग में ओटी अटेंडर के पद पर कार्यरत बबीता वर्मा के घर में चोरों ने लाखों के सोने-चांदी के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
पीड़िता बबीता वर्मा ने पुलिस को बताया कि वह दोपहर करीब 1.45 बजे घर में ताला लगाकर ड्यूटी पर चली गई थीं। उस समय उनकी 10 वर्षीय बेटी रिमझिम स्कूल गई थी और मां नगर निगम की ड्यूटी पर थीं। शाम करीब 4 बजे जब बेटी स्कूल से लौटी तो दरवाजा खुला मिला। अंदर जाते ही उसने देखा कि कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा है। घबराई हुई बच्ची ने तुरंत अपनी मां को फोन किया।
सूचना मिलते ही बबीता घर पहुंचीं। उन्होंने पाया कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था और बेडरूम में आलमारी का लाकर भी तोड़ दिया गया था। चोर सोने का रानी हार, चैन-नेकलेस, झुमके, कई अंगूठियां, चांदी की पायलें, लाकेट और करीब 25 हजार रुपये नगदी ले उड़े।
घटना की शिकायत पर पुरानी भिलाई पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 305(ए), 331(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों की तलाश में जुट गई है।
स्थानीय लोगों ने दिनदहाड़े इस तरह की वारदात पर चिंता जताते हुए पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
