दुर्ग में स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान की आम सभा और पुतला दहन 22 अगस्त को

दुर्ग, 20 अगस्त 2025।
देश में विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार को लेकर स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत एक बड़ी आम सभा और पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन 22 अगस्त, शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से दुर्ग शहर के बस स्टैंड के सामने स्थित हाउसिंग बोर्ड परिसर में होगा।

कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण से होगी। इसके पश्चात एक आम सभा आयोजित की जाएगी, जहां वक्ता स्वदेशी अपनाने और विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार पर अपने विचार रखेंगे। सभा के बाद पैदल मार्च निकाला जाएगा, जो पटेल चौक पर पहुंचकर विदेशी वस्तुओं के पुतला दहन के साथ समाप्त होगा।

स्वदेशी अभियान के प्रांत समन्वयक दिनेश पाटील ने जानकारी देते हुए कहा,

“यह केवल सीमाओं पर लड़ी जाने वाली लड़ाई नहीं है, बल्कि एक व्यापार युद्ध भी है। जैसे हमारे सैनिक ब्रह्मोस, आकाश और पिनाक जैसे स्वदेशी हथियारों से दुश्मनों को जवाब दे रहे हैं, वैसे ही जनता को हर घर में स्वदेशी अपनाकर विदेशी कंपनियों को जवाब देना होगा।”

उन्होंने कहा कि अमेरिका और चीन ने व्यापार को हथियार बनाकर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की है। ऐसे समय में ‘स्वदेशी’ ही भारत का असली हथियार है। उन्होंने समस्त समाज और व्यापारिक संगठनों से इस आंदोलन में जुड़ने का आह्वान किया।

इस अभियान को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है और आयोजकों का मानना है कि यह आंदोलन आने वाले समय में जनआंदोलन का रूप लेगा।