राजभवन में शपथ ग्रहण: गजेन्द्र यादव, राजेश अग्रवाल और गुरू खुशवंत साहेब मंत्रीमंडल में शामिल

रायपुर, 20 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ की राजनीति में आज एक नया अध्याय जुड़ा जब राजभवन के छत्तीसगढ़ मण्डपम् में शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने नवनियुक्त मंत्रियों — गजेन्द्र यादव, राजेश अग्रवाल और गुरू खुशवंत साहेब को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

समारोह का माहौल गरिमामय और उत्साहपूर्ण रहा। जैसे ही राज्यपाल ने नए मंत्रियों को शपथ दिलाई, सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री द्वय श्री अरुण साव एवं श्री विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मंत्रिपरिषद के सदस्यगण, विधायकगण और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना सहित प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी ने समारोह को और भव्य बना दिया।

राजनीतिक महत्व
गजेन्द्र यादव पहली बार विधायक बने हैं और सीधे मंत्री पद पर आसीन होकर उन्होंने अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत की है। वहीं, राजेश अग्रवाल और गुरू खुशवंत साहेब के शामिल होने से कैबिनेट में अनुभव और क्षेत्रीय संतुलन दोनों का समावेश हुआ है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह विस्तार सरकार के लिए नए अवसर और चुनौतियों दोनों को लेकर आएगा।

राजभवन का यह ऐतिहासिक पल आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की राजनीति को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है।