जगदलपुर, 20 अगस्त 2025।
जगदलपुर नगर निगम के महापौर संजय पांडे और कांग्रेस की महिला पार्षदों के बीच विवाद ने शहर की राजनीति में नया तूफ़ान खड़ा कर दिया है। महिला पार्षदों ने महापौर पर अभद्र और अशोभनीय व्यवहार का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मामला दलपत सागर को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच हुई बहस से जुड़ा है। महिला पार्षद कोमल सेना और पूर्व पार्षद ने आरोप लगाया कि बहस के दौरान महापौर संजय पांडे बौखला गए और आपे से बाहर होकर उन पर अभद्र टिप्पणी कर दी। इस घटना से नाराज़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में महापौर का पुतला दहन किया और थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज करने आवेदन दिया।
कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा “चाल, चरित्र और चेहरा” की बात करती है, लेकिन उनके महापौर का बर्ताव महिलाओं के प्रति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सुशील मौर्य ने महापौर पर आरोप लगाया कि वे शहर की मूलभूत समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए केवल गीला-सूखा कचरा जैसे मुद्दों में जनता को उलझा रहे हैं।
वहीं, इस पूरे विवाद पर महापौर संजय पांडे ने भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्होंने डिबेट में प्रधानमंत्री आवास घोटाले और 25 हजार रुपये घूस लेने का मामला उठाया, वैसे ही कांग्रेस की महिला पार्षद आपा खो बैठीं और भद्दी गालियां देने लगीं। पांडे ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्षद पहले भी भ्रष्टाचार और वार्डवासियों से ठगी के मामलों में विवादों में रही हैं, जिनका वीडियो शहर में वायरल हुआ था।
यह विवाद अब केवल आरोप-प्रत्यारोप तक सीमित नहीं है, बल्कि कानूनी कार्रवाई और राजनीतिक टकराव का रूप ले चुका है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि जांच और एफआईआर के बाद हालात किस दिशा में जाते हैं।
