BEO को धमकाने का वीडियो वायरल, शिक्षक नेता पर जांच समिति गठित

बलौदाबाजार, 20 अगस्त 2025।
जिले के कसडोल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी (BEO) अरविंद ध्रुव को धमकाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिक्षक नेता सुशील साहू अपनी पत्नी के स्थानांतरण को लेकर गुस्से में बीईओ को “देख लेने” की धमकी देते नजर आ रहे हैं।

मामला दरअसल शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण (Rationalization Process) से जुड़ा है। छत्तीसगढ़ सरकार ने एकल शिक्षक और शिक्षकविहीन विद्यालयों में बच्चों की संख्या के आधार पर युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू की थी। इसी प्रक्रिया में प्राथमिक शाला अमलीडीह में पदस्थ शिक्षिका विनीता साहू का स्थानांतरण प्राथमिक शाला वीरनारायणपुर कर दिया गया। इस फैसले से नाराज उनके पति और शिक्षक नेता सुशील साहू कुछ साथियों के साथ बीईओ कार्यालय पहुंचे और अधिकारी से अभद्रता करते हुए धमकी दी।

यह वीडियो भले ही एक माह पुराना है, लेकिन अब प्रशासन ने इस पर सख्त रुख अपनाया है। शिकायत मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने कार्रवाई करते हुए दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। इसमें विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र टंडन और नरेंद्र वर्मा को सदस्य बनाया गया है।

अब देखना होगा कि जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं और धमकी देने वाले शिक्षक नेता पर क्या प्रशासनिक कार्रवाई की जाती है। इस घटना ने शिक्षा विभाग और कर्मचारियों में हलचल मचा दी है। अधिकारी वर्ग का कहना है कि कार्यस्थल पर इस तरह की घटनाएं अस्वीकार्य हैं और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।