70 लाख के बैंक फ्रॉड का पर्दाफाश, दो बैंक कर्मचारियों सहित चार गिरफ्तार

बिलासपुर, 20 अगस्त 2025।
बिलासपुर जिले की सरकंडा पुलिस ने एक बड़े बैंक फ्रॉड का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 70 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ते हुए दो बैंक कर्मचारियों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने की।

जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने एचडीएफसी बैंक की सरकंडा शाखा से फर्जी चेक के जरिए 70 लाख रुपये आहरण कर लिए थे। जांच में पता चला कि गुड़गांव स्थित एचडीएफसी शाखा से शिकायत आई थी कि एस्ट्रोटॉल्क सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खाते से सात फर्जी चेकों के माध्यम से करीब 1.40 करोड़ रुपये की निकासी हुई है।

इसी कड़ी में बिलासपुर के सरकंडा से निकाले गए 70 लाख रुपये का मामला सामने आया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने रकम के लालच में फर्जी चेक पास कराने की बात कबूल की।

गिरफ्तार आरोपी –

  1. एडवर्ड थॉमस, निवासी गीतांजली सिटी फेस-2, सरकंडा
  2. रितेश केशरवानी, निवासी शिवरीनारायण, जांजगीर-चांपा
  3. सोनल खुंटे, बैंक कर्मचारी, निवासी ग्रीन गार्डन कॉलोनी, सिविल लाइन, बिलासपुर
  4. आरती यादव, बैंक कर्मचारी, निवासी लम्बोदर नगर, सरकंडा

पुलिस ने चारों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई से न केवल बैंकिंग सेक्टर में हड़कंप मच गया है, बल्कि ग्राहकों के बीच भी सतर्कता बढ़ी है। स्थानीय लोग इसे पुलिस की बड़ी सफलता मान रहे हैं, जिसने समय रहते करोड़ों की और ठगी को रोकने में अहम भूमिका निभाई।