दही-हांडी कार्यक्रम में बिना अनुमति बजे डीजे, तीन वाहन ज़ब्त – पुलिस ने की कार्रवाई

दुर्ग, 19 अगस्त 2025।
जिले में दही-हांडी उत्सव के दौरान बिना अनुमति डीजे बजाने वालों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। सोमवार को संजय नगर स्थित कृष्णा डेयरी के पास चल रहे दही-हांडी लूट कार्यक्रम में डीजे संचालक टिकेश्वर कुमार साहू बिना अनुमति डीजे बजाते पाए गए। मौके पर ही पुलिस ने धारा 15 कोलाहल अधिनियम और 66/192 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर डीजे वाहन जप्त किया।

इसी तरह थाना जामुल क्षेत्र में भी दही-हांडी कार्यक्रम के दौरान नियम विरुद्ध तेज आवाज में डीजे बजाए जा रहे थे।

  • हाउसिंग बोर्ड और दुर्गा मंदिर जामुल इलाके में राजकुमार वर्मा, निवासी शीतला मंदिर छावनी और
  • नूर मोहम्मद, निवासी कैंप-2
    को डीजे बजाते पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ भी कोलाहल अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उत्सव मनाना सभी का अधिकार है, लेकिन ध्वनि प्रदूषण रोकने और आमजन की सुविधा को देखते हुए नियमों का पालन अनिवार्य है। बिना अनुमति डीजे बजाने पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।