मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ली समीक्षा बैठक, रजत महोत्सव से लेकर डिजिटल फसल सर्वे तक दिए निर्देश

दुर्ग, 19 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के संभागायुक्तों और कलेक्टरों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में शासन की प्राथमिक योजनाओं और आने वाले आयोजनों पर विस्तार से चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री ने सबसे पहले छत्तीसगढ़ के रजत महोत्सव की तैयारियों पर जोर देते हुए कहा कि राज्य के 25 वर्ष पूरे होने का यह अवसर ऐतिहासिक और यादगार होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक जिले में गरिमामय आयोजन हो और आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि हर विभाग एक-एक सप्ताह स्थानीय त्योहारों और विशेष अवसरों के साथ कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। इसी क्रम में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “सेवा पखवाड़ा” भी मनाया जाएगा।

राजस्व विभाग से जुड़ी समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने ई-कोर्ट प्रणाली पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन लंबित प्रकरणों को शीघ्रता से निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे न्याय प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति आएगी और आम नागरिकों को राहत मिलेगी।

कृषि विभाग पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि एग्रीस्टेक प्लेटफॉर्म के जरिए अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन कर किसान आईडी बनाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी किसान इस प्रक्रिया से वंचित न रहे, क्योंकि इसी आधार पर किसानों को बीमा, मुआवजा और योजनाओं का लाभ मिलेगा।

बैठक में खरीफ फसलों के डिजिटल फसल सर्वेक्षण पर भी विशेष जोर दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सर्वेक्षण 15 अगस्त से 30 सितम्बर 2025 के बीच हर हाल में पूरा होना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सर्वे सटीक, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से हो, ताकि किसानों के हित में योजनाएं बेहतर ढंग से लागू की जा सकें।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दुर्ग के एनआईसी कक्ष से संभागायुक्त एस.एन. राठौर, कलेक्टर अभिजीत सिंह और राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

बैठक के बाद एक अधिकारी ने कहा – “मुख्यमंत्री के निर्देश हमें विकास कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने और किसानों को बेहतर सुविधा देने की दिशा में मार्गदर्शक साबित होंगे।”