नव दृष्टि फाउंडेशन को स्वतंत्रता दिवस पर मिला सम्मान, समाजसेवा में नई ऊर्जा का संचार

दुर्ग। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्था नव दृष्टि फाउंडेशन को छत्तीसगढ़ शासन ने सम्मानित किया। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने फाउंडेशन के सदस्य कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, हरमन दुलई, राजेश पारख, मंगल अग्रवाल, मुकेश राठी और प्रभु दयाल उजाला को नेत्रदान, देहदान, त्वचा दान एवं रक्तदान जैसे अमूल्य कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

इस अवसर पर विशेष रूप से राज आढ़तिया को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने अब तक 124 बार रक्तदान कर जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने में योगदान दिया है। वे लगातार रक्तदान शिविर आयोजित कर दूसरों को भी इस पुण्य कार्य से जोड़ते रहे हैं।

नव दृष्टि फाउंडेशन अब तक 154 नेत्रदान कर 308 नेत्रहीनों को दृष्टि प्रदान, 8 लोगों की त्वचा दान और 29 लोगों के देहदान में सहयोग कर मेडिकल छात्रों की रिसर्च और समाज सेवा की राह आसान बना चुका है।

फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य कुलवंत भाटिया ने सम्मान को सभी दानवीरों और उनके परिवारों को समर्पित करते हुए कहा कि – “यह सम्मान उन परिवारों की सच्ची श्रद्धांजलि है जिन्होंने नेत्रदान, देहदान, त्वचा दान और रक्तदान कर समाज को नई दिशा दी। निश्चित ही इस सम्मान से हमारे सदस्यों का मनोबल बढ़ेगा और हम नई ऊर्जा से सामाजिक कार्य करते रहेंगे।”

वहीं राज आढ़तिया ने भावुक होकर कहा – “लोगों की मदद करना ही हमारे जीवन का मकसद है। आज उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी के हाथों सम्मानित होना हमारे लिए गर्व का क्षण है। हमारी संस्था हमेशा जरूरतमंदों के लिए रक्तदान और अन्य सेवाओं में समर्पित रहेगी।”

कार्यक्रम में संस्था से जुड़े दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने शासन एवं उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का आभार व्यक्त किया।