रायपुर,19 अगस्त 2025। राजधानी पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक और बड़ी चोट की है। पाकिस्तान से छत्तीसगढ़ तक ड्रग की खेप पहुंचाने वाले गिरोह के दो नए पेडलर्स को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही इस पूरे नेटवर्क में अब तक 22 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।
कैसे चला पर्दाफाश?
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ और जब्त दस्तावेजों का तकनीकी विश्लेषण किया। इन्हीं जानकारियों के आधार पर पुलिस ने दोनों नए पेडलर्स की पहचान की और धर-दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों में 33 वर्षीय फरहान रजा पिता शाहिद रजा, निवासी मोमिनपुरा थाना टिकरापारा और 31 वर्षीय प्रदीप गेंडरे पिता देवलाल गेंडरे, निवासी पुरानी बस्ती गोगांव थाना गुढ़ियारी शामिल हैं। दोनों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 1 एटीएम कार्ड, 1 पासबुक और 2 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
पाकिस्तान से छत्तीसगढ़ तक का नेटवर्क
इससे पहले रायपुर पुलिस ने पंजाब निवासी कई अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया था। उस कार्रवाई में 412.87 ग्राम हेरोइन, कई मोबाइल फोन, एक क्रेटा कार, तौल मशीन, सिल्वर रोल पेपर, एटीएम कार्ड और चेकबुक बरामद हुए थे। जब्त हेरोइन की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई थी।
जनता की उम्मीदें और पुलिस की सख्ती
शहर की जनता अब उम्मीद लगाए बैठी है कि पुलिस इस नशे के गहरे जड़ जमा चुके नेटवर्क को पूरी तरह तोड़ देगी। पुलिस का मानना है कि इन दोनों पेडलर्स से मिले सबूतों के आधार पर आगे और बड़े खुलासे संभव हैं। यह गिरफ्तारी सिर्फ अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं बल्कि समाज को नशे के जाल से बचाने का संदेश भी है।
