आसफपुर खरखड़ी की कुसुम चौहान को मिला नीरा अमृत सम्मान, महिला सशक्तिकरण की बनी मिसाल

बागपत, उत्तर प्रदेश, 18 अगस्त 2025।
भूदृष्टि फाउंडेशन की संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुसुम चौहान को उनके धार्मिक, सामाजिक और राष्ट्रहित से जुड़े उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रतिष्ठित नीरा अमृत सम्मान से सम्मानित किया गया।

आसफपुर खरखड़ी निवासी समाजसेविका कुसुम चौहान को यह सम्मान वरिष्ठ पत्रकार और अंतरराष्ट्रीय अवार्डी विपुल जैन द्वारा पगड़ी पहनाकर, पटका और चादर ओढ़ाकर, प्रतीक चिन्ह व उपहार भेंट कर प्रदान किया गया।

इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. हिमांशु शर्मा ने कहा कि कुसुम चौहान महिला सशक्तिकरण का अनुपम उदाहरण हैं और वे एक आदर्श भारतीय नारी की जीती-जागती मिसाल हैं। उन्होंने बताया कि कुसुम न सिर्फ समाजसेविका हैं बल्कि पशुप्रेमी और पर्यावरण प्रेमी भी हैं।

कुसुम चौहान के पति अजीत कुमार चौहान किसान हैं। उनके परिवार में बेटी प्राची चौहान (एमकॉम फाइनल, शिक्षिका, जो बच्चों को निशुल्क ट्यूशन देती हैं) और बेटे वंश चौहान (आईटीआई पास) हैं। सम्मान पाकर कुसुम चौहान ने कहा कि उनकी सभी उपलब्धियों का श्रेय वे अपने माता-पिता, सास-ससुर, पति, बच्चों और सहयोगियों को देती हैं।

कार्यक्रम में कुसुम चौहान के परिवारजनों सहित अनेक महिलाएं और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समाज में छुपी प्रतिभाओं को पहचान दिलाने के लिए डॉ. शर्मा ने विपुल जैन की सराहना भी की।