रायपुर, 18 अगस्त 2025।
राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में आज एक आध्यात्मिक और सौहार्द्र से भरा क्षण देखने को मिला। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से श्रीरामहर्षण मेथिल संख्य पीठाधीश्वर, श्री अयोध्याधाम से पधारे स्वामी श्री श्री वल्लभाचार्य जी महाराज ने सौजन्य भेंट की।
इस भेंट के दौरान स्वामी श्री श्री वल्लभाचार्य जी महाराज ने मुख्यमंत्री श्री साय को आगामी 5 से 14 अक्टूबर 2025 तक उत्तरप्रदेश के अयोध्या में आयोजित होने वाले “अंतर्राष्ट्रीय 51 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम मंत्र जप अनुष्ठान महायज्ञ” के भव्य समारोह के लिए आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री ने इस निमंत्रण के लिए स्वामी श्री श्री वल्लभाचार्य जी महाराज के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि समाज में धार्मिक सद्भाव, आस्था और संस्कारों के प्रचार-प्रसार का अवसर भी प्रदान करेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास का वातावरण भक्ति और श्रद्धा से ओत-प्रोत रहा।
