भिलाई, 18 अगस्त 2025।
जन्माष्टमी पर्व पर ब्रह्माकुमारीज़ सेक्टर-7 स्थित ‘पीस ऑडिटोरियम’ में 10 से 17 अगस्त तक श्रीकृष्ण लीला और वृंदावन नगरी की भव्य झांकी का अद्भुत आयोजन हुआ। इस झांकी ने दर्शकों को मथुरा-वृंदावन की अलौकिक झलक दिखाकर मंत्रमुग्ध कर दिया।
17 अगस्त को समापन अवसर पर सेक्टर-7 ब्रह्माकुमारीज़ की प्रमुख बीके आशा दीदी की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ, जिसमें वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन की धर्मपत्नी श्रीमती ऋचा सेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।

इस मौके पर ‘गीत वितान कला केंद्र, स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स’ की टीम ने राधा-कृष्ण को समर्पित भजन संध्या प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। गुरुजी नृत्यमणि मिथुन दास के निर्देशन में कलाकारों ने मां सरस्वती की वंदना “जयंती जय-जय मां सरस्वती…” और रवींद्र संगीत “सजनी-सजनी राधीखेलो देख…” की प्रस्तुति दी।

भजन संध्या में चंद्रा बनर्जी, मीनोती दास, रचना श्रीवास्तव, शिवानी नाग, संगीता लहरी, शिवानी सरकार, उमा मित्रा, जयश्री मजूमदार, कृष्णा मोइत्रा, रीना चक्रवर्ती, डॉली रॉय, श्यामा दासगुप्ता, आर. राधा, शर्मिष्ठा चटर्जी, मनीष शील, अनिता जाम्बुलकर, शिबन हालदार, गौतम शील और संजीब नंदी ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियों से सभी का मन जीत लिया। हर्ष सोनटके ने की-बोर्ड पर संगत दी।
कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों का सम्मान किया गया। आशा दीदी ने विशेष रूप से गुरुजी मिथुन दास और उनकी पूरी टीम का आभार जताया और कहा कि उनकी कला प्रस्तुति ने जन्माष्टमी उत्सव को और भी पवित्र व यादगार बना दिया।
