शशि थरूर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पर विशेष चर्चा से विपक्ष की दूरी पर जताई नाराज़गी

नई दिल्ली, 18 अगस्त 2025।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर एक बार फिर अपनी ही पार्टी से अलग सुर में नज़र आए। संसद में सोमवार को भारतीय अंतरिक्ष यात्री कमांडर शुभांशु शुक्ला और उनकी ऐतिहासिक Axiom-4 स्पेसफ़्लाइट पर विशेष चर्चा आयोजित की गई, लेकिन कांग्रेस और विपक्षी दलों ने इस चर्चा में हिस्सा नहीं लिया।

थरूर ने इस पर अप्रत्यक्ष तौर पर अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा—
“चूँकि विपक्ष इस विशेष चर्चा में भाग नहीं ले रहा है, मैं यह ज़रूर कहना चाहता हूँ कि हमें कमांडर शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि पर गर्व है। यह मिशन भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम ‘गगनयान’ के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।”

थरूर ने आगे कहा कि शुक्ला की यह उड़ान न केवल इसरो (ISRO) के लिए बहुमूल्य अनुभव लेकर आई, बल्कि अंतरिक्ष यान प्रणालियों, माइक्रोग्रैविटी के असर और लॉन्च से पहले की प्रक्रियाओं पर उनके अनुभव भविष्य के गगनयान मिशन को सुरक्षित और बेहतर बनाने में मददगार होंगे।

उन्होंने इस मिशन को भारत की मानव अंतरिक्ष यात्रा की महत्वाकांक्षा का प्रतीक बताते हुए कहा कि इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की विश्वसनीयता बढ़ी है और भविष्य में बहुपक्षीय शोध व निवेश के नए रास्ते खुलेंगे।

थरूर की ओर से यह बयान ऐसे समय आया है जब विपक्षी दल, खासकर कांग्रेस, बिहार मतदाता सूची विवाद को लेकर संसद में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वजह से विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह के संबोधन के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया और चर्चा से बाहर रहा।

गौरतलब है कि शशि थरूर और कांग्रेस के रिश्ते 2021 से ही खटास भरे हैं, जब उन्होंने G-23 समूह के साथ मिलकर नेतृत्व पर सवाल उठाए थे। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ करने पर पार्टी में उनके प्रति असहजता और बढ़ी है।

हालाँकि, थरूर ने किसी अन्य दल में शामिल होने की अटकलों को सिरे से नकारा और कहा कि वे पिछले 16 वर्षों से कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों के प्रति प्रतिबद्ध हैं।