भिलाई, 18 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज भिलाई में भारतीय जनता पार्टी के नए कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर मंच पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव, संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व सांसद सरोज पांडेय और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय मौजूद रहे।
कार्यालय के उद्घाटन पर सीएम साय ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह भवन पार्टी की नई रणनीतियों और ऊर्जा का केंद्र बनेगा। उन्होंने भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारों के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की और कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
साय ने कहा कि जनता ने भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को हटाकर बीजेपी को अवसर दिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे कांग्रेस के झूठ को डिजिटल माध्यम से हर घर तक पहुँचाएं। उन्होंने याद दिलाया कि बीजेपी सरकार ने किसानों को धान बोनस और समर्थन मूल्य का वादा पूरा किया है। साथ ही, पीएससी घोटाले की जांच जारी रहने और दोषियों को सजा दिलाने की बात भी कही।
सीएम ने आगे कहा कि सरकार ऑनलाइन कार्यप्रणाली और रोजगार पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने भिलाई की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि चिनाब ब्रिज में भिलाई स्टील प्लांट का लोहा इस्तेमाल होना प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
स्वच्छता में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन
सीएम ने सफाईकर्मियों की तारीफ करते हुए बताया कि बिल्हा शहर ने स्वच्छता में पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 100 शहरों में से 58 शहर स्वच्छता रैंकिंग में शामिल होना गर्व की बात है।
करोड़ों की योजनाओं का तोहफा
कार्यक्रम के दौरान सीएम साय ने भिलाई नगर निगम क्षेत्र के लिए 241 करोड़ रुपये की लागत से 66 कार्यों का भूमि पूजन और 19 करोड़ रुपये की लागत से 46 कार्यों का लोकार्पण किया।
इसके अलावा, मृतक निगम कर्मचारी परिवार के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति, महिला हितग्राहियों को ‘वूमेन फॉर ट्री’ योजना की सामग्री, सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा किट और समाज कल्याण विभाग से ट्राई साइकिल का वितरण भी किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ने भी कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार बनने के बाद प्रदेश में अपराध पर नियंत्रण हुआ है और जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है।
