शराब घोटाले में फंसे भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की रिमांड आज खत्म, ईडी फिर मांगेगी बढ़ोतरी

रायपुर, 18 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ की राजनीति से जुड़ी इस वक्त की सबसे बड़ी खबर रायपुर से आ रही है। शराब घोटाले के आरोप में न्यायिक रिमांड पर चल रहे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की 14 दिन की रिमांड आज खत्म हो रही है। उन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया।

सूत्रों के मुताबिक, ईडी एक बार फिर उनकी रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है। यदि कोर्ट ईडी की मांग मान लेता है तो चैतन्य बघेल को आगे भी न्यायिक रिमांड पर रहना पड़ सकता है।

एक महीने से जेल में हैं चैतन्य
चैतन्य बघेल को ईडी ने कथित शराब घोटाले में 1000 करोड़ रुपए को चैनलाइज करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से वे एक महीने से जेल में बंद हैं।

चैतन्य की ओर से गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया और हाईकोर्ट जाने की सलाह दी थी।

पहले भी बढ़ चुकी है रिमांड
यह पहला मौका नहीं है जब उनकी रिमांड खत्म हो रही है। इससे पहले भी कोर्ट ने उनकी रिमांड को बढ़ाया था। आज फिर से कोर्ट यह तय करेगा कि उन्हें आगे न्यायिक हिरासत में रहना होगा या रिहाई मिलेगी।

ग्रामीण और राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज
चैतन्य की गिरफ्तारी और बार-बार बढ़ रही रिमांड को लेकर ग्रामीणों से लेकर राजनीतिक गलियारों तक में चर्चाओं का दौर जारी है। विपक्ष लगातार इसे भ्रष्टाचार की सच्चाई सामने आने का नतीजा बता रहा है, वहीं समर्थक इसे राजनीतिक साजिश बता रहे हैं।