रायपुर, 18 अगस्त 2025।
बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवान दिनेश नाग शहीद हो गए। इस घटना में तीन अन्य जवान घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री साय ने कहा—
“ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को इस कठिन घड़ी में संबल दे। घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।”
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली पूरी तरह हताश हो चुके हैं और इसी हताशा में इस प्रकार की कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने दृढ़ संकल्प व्यक्त किया—
“जवान दिनेश नाग की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। नक्सलवाद का खात्मा हमारा संकल्प है और इसमें हम हर हाल में सफल होंगे।”
गौरतलब है कि बीजापुर जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में सोमवार सुबह DRG टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। तभी नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी धमाके में जवान शहीद हो गए और तीन अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को सुरक्षित निकालकर उपचार दिया जा रहा है।
शहीद दिनेश नाग की शहादत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि बस्तर के जंगलों में तैनात जवान हर दिन अपने प्राणों की बाजी लगाकर शांति और सुरक्षा की लड़ाई लड़ रहे हैं।
