रायपुर/खैरागढ़, 18 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई ज़िले के मानपुर गांव में 15 अगस्त को एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते एक व्यक्ति की हत्या की साजिश रच डाली। आरोपी ने पीड़ित को गिफ्ट के नाम पर ऐसा स्पीकर भेजा, जिसमें 2 किलो आईईडी (विस्फोटक) लगाया गया था।
पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी 20 वर्षीय युवक पीड़ित की पत्नी से प्रेम करता था। उसने अपने छह साथियों के साथ मिलकर यह षड्यंत्र रचा। पीड़ित अफ़सर खान, जो पेशे से इलेक्ट्रीशियन है और गांव में छोटी सी दुकान चलाता है, को यह पार्सल भेजा गया।
गिफ्ट बॉक्स पर भारत पोस्ट (India Post) का नकली लोगो चिपकाया गया था और उस पर सिर्फ़ अफ़सर खान का नाम लिखा गया था। न भेजने वाले का नाम था और न ही कोई संदेश। जब यह संदिग्ध पैकेट पुलिस की नज़र में आया तो इसकी जांच में विस्फोटक बरामद हुआ।
जांच अधिकारियों का कहना है कि यह आईईडी इस तरह से लगाया गया था कि जैसे ही स्पीकर बिजली से जोड़ा जाता, जोरदार धमाका होता। गनीमत रही कि समय रहते पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर लिया और सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गांव में इस घटना से दहशत का माहौल है। लोग हैरान हैं कि प्रेम प्रसंग की वजह से कोई इतनी बड़ी साजिश भी रच सकता है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और विस्फोटक अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
