वॉशिंगटन डीसी, 18 अगस्त।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की रविवार को अमेरिका पहुंचे, जहां आज (सोमवार) उनका मुलाक़ात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में होगी। ज़ेलेंस्की ने कहा कि उनका सबसे बड़ा मक़सद रूस के साथ जारी युद्ध को “तेज़ी और भरोसेमंद तरीके से खत्म करना” है।
ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा—
“मैं पहले ही वॉशिंगटन पहुंच चुका हूं। कल राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाक़ात होगी और यूरोपीय नेताओं के साथ भी बातचीत करेंगे। हम सभी का एक ही सपना है—यह युद्ध जल्दी और स्थायी रूप से खत्म हो।”
उन्होंने अतीत की गलतियों को याद करते हुए कहा कि 1994 में यूक्रेन को दिए गए तथाकथित सुरक्षा गारंटी कभी कारगर साबित नहीं हुए। “क्रीमिया को कभी नहीं छोड़ना चाहिए था। जैसे हमने 2022 के बाद कीव, ओडेसा और खार्किव को नहीं छोड़ा। अब हमारे सैनिक डोनेट्स्क और सुमी में सफलताएं हासिल कर रहे हैं।”
ज़ेलेंस्की ने भरोसा जताया कि अमेरिका और यूरोपीय सहयोगियों के साथ मिलकर रूस को “वास्तविक शांति” के लिए मजबूर किया जा सकेगा। उन्होंने ट्रंप का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिकी सहयोग यूक्रेन की सुरक्षा और स्वतंत्रता सुनिश्चित करने में अहम होगा।
व्हाइट हाउस की जानकारी के मुताबिक,
- ट्रंप और ज़ेलेंस्की की द्विपक्षीय बैठक सोमवार को 1:15 बजे दोपहर (स्थानीय समय) पर होगी।
- इसके बाद शाम 3 बजे यूरोपीय नेताओं की संयुक्त बैठक होगी, जिसमें ब्रिटिश पीएम कीयर स्टारमर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़, नाटो प्रमुख मार्क रुटे और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन भी शामिल होंगे।
यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब हाल ही में अलास्का में ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच शिखर वार्ता हुई थी। हालांकि वहां कोई ठोस युद्धविराम या समझौता नहीं हो सका।
ज़ेलेंस्की की यह यात्रा एक तरह से “टूटे रिश्तों की मरम्मत” भी मानी जा रही है। फरवरी में उनकी और ट्रंप की मुलाक़ात बेहद तनावपूर्ण माहौल में खत्म हुई थी, जब ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ज़ेलेंस्की को “अकृतज्ञ” कहकर आलोचना की थी। उस समय अमेरिकी समर्थन पर सवाल खड़े हो गए थे।
अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या वॉशिंगटन की यह बैठक वास्तव में यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की दिशा में निर्णायक मोड़ साबित होगी।
