जन्माष्टमी के दिन बिलासपुर के तखतपुर में गौकशी का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर, 17 अगस्त 2025।
जन्माष्टमी के पावन दिन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ज़िले के तखतपुर में गौकशी का मामला सामने आने से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने संजय खेस और साऊल मसीह नामक दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोप है कि दोनों ने अपने घर के भीतर गौ मांस काटकर रखा हुआ था।

कैसे हुआ खुलासा?

16 अगस्त की शाम करीब 5:30 बजे हिन्दू एकता मंच तखतपुर के संरक्षक धनंजय सिंह क्षत्री को सूचना मिली कि मिशन कंपाउंड निवासी संजय खेस और साऊल मसीह गौ मांस काट रहे हैं। वे साथियों के साथ मौके पर पहुंचे तो घर के भीतर मांस बरामद हुआ। इस दौरान पूरी घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया।

धार्मिक भावनाओं को ठेस

शिकायत में कहा गया कि जन्माष्टमी जैसे पवित्र अवसर पर इस प्रकार का कृत्य हिन्दू समाज की भावनाओं को आहत करने वाला है। स्थानीय लोगों का कहना है कि त्योहार के दिन इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया।

पुलिस की कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 बीएनएस और कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और बरामद मांस की फोरेंसिक जांच भी कराई जाएगी।