रायपुर, 17 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) अपने पहले विदेशी दौरे पर 21 अगस्त से 10 दिनों के लिए जापान और साउथ कोरिया रवाना होंगे। इस दौरान वे वहां की सरकार और बिज़नेस कम्युनिटी के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में निवेश के नए अवसरों पर चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री के इस दौरे का मकसद प्रदेश में नई उद्योग नीति के तहत निवेश को बढ़ावा देना बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, स्मार्ट सिटी, ऊर्जा, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टार्टअप और ऑटोमोबाइल सेक्टर में संभावनाएं तलाशने पर फोकस रहेगा। फिलहाल प्रदेश में सवा छह लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव लंबित हैं।
कांग्रेस का हमला: “यह राजनीतिक पर्यटन”
मुख्यमंत्री के विदेश दौरे को लेकर कांग्रेस ने सियासी मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा,
“जनता से किए वादे पूरे नहीं कर पा रही सरकार अब ध्यान भटकाने के लिए राजनीतिक पर्यटन पर निकली है। पहले से संचालित कारखाने बंद हो रहे हैं और निवेश ठप है, ऐसे में नया निवेश लाने का दावा महज़ दिखावा है।”
भाजपा का पलटवार: “कांग्रेस की मानसिकता गुलामों जैसी”
कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने तीखा पलटवार किया। विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा,
“क्या राहुल गांधी विदेश नहीं जाते? कांग्रेस के शासनकाल में मंत्री विदेश नहीं गए थे? कांग्रेस की मानसिकता गुलामों जैसी है। देश 15 अगस्त को आज़ाद हो चुका है, कांग्रेस अब भी गुलामी के सोच से बाहर नहीं निकल पा रही है।”
मुख्यमंत्री साय के इस दौरे पर अब सभी की निगाहें टिकी हैं कि क्या यह सच में छत्तीसगढ़ में बड़े निवेश के रास्ते खोलेगा या फिर केवल राजनीति का नया मुद्दा बनेगा।
