स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में 11 माह से रिक्त कुलपति पद, नियुक्ति आदेश टलने से बढ़ी चिंता

भिलाई, 17 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) भिलाई में पिछले ग्यारह महीने से कुलपति का पद रिक्त पड़ा है। सबसे बड़ी बात यह है कि नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया कई महीने पहले ही पूरी हो चुकी है, लेकिन राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति द्वारा अब तक नियुक्ति आदेश जारी नहीं किया गया है।

इस मामले ने विश्वविद्यालय जगत में सवाल खड़े कर दिए हैं क्योंकि विश्वविद्यालय एक्ट के अनुसार छह माह के भीतर कुलपति नियुक्त किया जाना आवश्यक है। स्थिति यह है कि इतने लंबे समय से पद खाली होने के कारण शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

स्थानीय शिक्षाविदों का कहना है कि कुलाधिपति ने पाटन स्थित उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति का आदेश खोज समिति की रिपोर्ट आने के उसी दिन जारी कर दिया था, लेकिन तकनीकी विश्वविद्यालय के मामले में आदेश रोक दिए गए हैं। यह निर्णय विश्वविद्यालय के हजारों विद्यार्थियों और कर्मचारियों के लिए असमंजस की स्थिति पैदा कर रहा है।

छात्र संगठनों ने भी नाराज़गी जताई है और जल्द नियुक्ति की मांग उठाई है। उनका कहना है कि राज्य का सबसे बड़ा तकनीकी विश्वविद्यालय बिना नियमित कुलपति के सुचारू रूप से नहीं चल सकता।