दुर्ग, 17 अगस्त 2025।
दुर्ग शहर का ऐतिहासिक श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा इस वर्ष फिर से नवरात्र पर्व की भव्य तैयारियों का केंद्र बनने जा रहा है। समिति की आवश्यक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक क्वांर नवरात्र पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।
बैठक में समिति के सदस्यों ने उत्सव को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तय की। मंदिर समिति के सुजल शर्मा ने बताया कि इस वर्ष भी परंपरा के अनुसार ज्योति कलश स्थापना होगी। हर साल की तरह इस बार भी लगभग 450 से अधिक ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। कलश की बुकिंग मंदिर परिसर में चल रही है, जिसकी अंतिम तिथि 1 अक्टूबर तय की गई है। इसके लिए श्रद्धालुओं को 801 रुपए शुल्क रखना होगा।
नवरात्र के दौरान रोज़ाना प्रातः 9 बजे माता जी का महाभिषेक होगा जिसमें श्रद्धालु परिवार सहित शामिल होंगे। मंदिर परिसर को आकर्षक लाइट, टेंट और फूलों से सजाया जाएगा, जिसकी साज-सज्जा कोलकाता के प्रसिद्ध कलाकार करेंगे।
समिति के अनुसार इस बार भी नवरात्र पर्व में छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा कन्या भोज आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन 2 अक्टूबर, दशहरा के दिन होगा। इस मौके पर सैकड़ों छोटी-छोटी बालिकाओं को ‘कन्या माता’ के रूप में पूजा जाएगा। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी इस आयोजन से समाज में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और कन्या भ्रूण हत्या बंद करो का संदेश दिया जाएगा।
इसके साथ ही भजन संध्या और जसगीत का भी आयोजन होगा जिसमें प्रदेश के प्रसिद्ध गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे। समिति ने विधायक गजेंद्र यादव का आभार व्यक्त किया जिन्होंने मंदिर के निर्माण कार्यों हेतु 10 लाख रुपए की विधायक निधि दी है।
बैठक में सैकड़ों श्रद्धालु और समिति सदस्य मौजूद रहे। बैठक के अंत में दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई और आगामी समय में और बड़े आयोजन करने का संकल्प लिया गया।
