गंडई में स्पीकर से बरामद 2 किलो आईईडी, ऑनलाइन ट्यूटोरियल देखकर बनाया विस्फोटक, 7 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग,16 अगस्त 2025। पुलिस ने गंडई में एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला उस समय सामने आया जब गंडई के एक दुकान पर एक संदिग्ध पार्सल डिलीवर हुआ। पार्सल खोलने पर उसमें स्पीकर के अंदर छुपाकर रखा गया 2 किलो आईईडी बरामद किया गया।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने यह आईईडी ऑनलाइन ट्यूटोरियल देखकर तैयार किया था। उनके पास से 60 जेलाटिन स्टिक और 2 डिटोनेटर भी जब्त किए गए हैं। साथ ही फर्जी इंडिया पोस्ट का लोगो और पते लिखी हुई सामग्री भी मिली है, जिसका इस्तेमाल वे डिलीवरी के बहाने विस्फोटक भेजने में करते थे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है—

  • विनय वर्मा, पिता गुपेन्द्र वर्मा, उम्र 20 वर्ष, निवासी कुसमी, थाना खैरागढ़, जिला KCG
  • परमेंश्वर वर्मा, पिता जीवन वर्मा, उम्र 25 वर्ष, निवासी चीचा, थाना लिटिया, जिला दुर्ग
  • गोपाल वर्मा, पिता महा सिंग वर्मा, उम्र 22 वर्ष, निवासी कुसमी, थाना खैरागढ़, जिला KCG
  • घासीराम वर्मा, पिता लक्ष्मणलाल वर्मा, उम्र 46 वर्ष, निवासी केसला, थाना खैरागढ़, जिला KCG
  • दिलीप धिमर, पिता सुदामा धिमर, उम्र 38 वर्ष, निवासी मात्रा, थाना नंदिनी नगर अहिवारा, जिला दुर्ग
  • गोपाल खेलवार उर्फ गोपाल खेलवार, पिता संतोष खेलवार, निवासी पथरिया, थाना नंदिनी नगर अहिवारा, जिला दुर्ग
  • खिलेश, पिता प्रहलाद वर्मा, उम्र 19 वर्ष, निवासी बाज़ार अतरिया, थाना खैरागढ़, जिला KCG

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बरामद विस्फोटकों का इस्तेमाल किसी बड़े हमले में किया जा सकता था। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस मॉड्यूल के पीछे और कौन लोग शामिल हैं।

स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है, लेकिन पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि पूरे नेटवर्क को जल्द ही बेनकाब कर लिया जाएगा।