दुर्ग, 16 अगस्त 2025।
नशे के अवैध कारोबार पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत दुर्ग पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। निरीक्षक तापेश्वर सिंह नेताम, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली दुर्ग के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 21.260 किलो गांजा के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को 5 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि जिला अस्पताल दुर्ग के पास बंद नलघर के समीप दो युवक भारी मात्रा में गांजा बेचने की फिराक में खड़े हैं। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों — मोहित जायसवाल और डब्ल्यू बंसकार, दोनों निवासी प्रयागराज (उ.प्र.) — को दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से लगभग 2 लाख 10 हजार रुपए मूल्य का गांजा और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
जांच के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे गांजा उड़ीसा से खरीदकर दुर्ग पहुंचे थे और यहां से प्रयागराज वापस लौटने वाले थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी)(ii)(सी) के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
इसी सिलसिले में आगे की जांच करते हुए पुलिस ने प्रकरण के तीसरे आरोपी संदीप कुमार सिंह पटेल (उम्र 33 वर्ष), निवासी शंकरगढ़, प्रयागराज (उ.प्र.) को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया जिसके बाद उसे भी न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक तापेश्वर सिंह नेताम, सहायक उपनिरीक्षक रामकृष्ण तिवारी, आरक्षक सुरेश जायसवाल, केशव कुमार, विकास तिवारी और सुरेश चौहान की विशेष भूमिका रही।
यह सफलता दुर्ग पुलिस की सतर्कता और लगातार चल रहे नशे के खिलाफ अभियान की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
