बिलासपुर 16 अगस्त 2025। ऑनलाइन गेम की लत ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली। जिले के भरारी गांव में लापता हुए 13 वर्षीय कक्षा 8 के छात्र चिन्मय सूर्यवंशी की लाश 15 दिन बाद गांव के पुराने स्कूल भवन से बरामद हुई। सबसे दर्दनाक सच यह सामने आया कि उसकी हत्या उसके ही करीबी दोस्त ने की थी। वजह थी एक मोबाइल फोन, जिस पर गेम खेलने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।
चिन्मय 31 जुलाई की शाम घर से निकला था, लेकिन लौटकर नहीं आया। परिजनों ने गांव-गांव तलाश की, रिश्तेदारों से पूछताछ की और यहां तक कि एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया। लेकिन शुक्रवार को गांव के परित्यक्त स्कूल भवन से उठी दुर्गंध ने रहस्य खोला। दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर चिन्मय का सड़ा-गला शव मिला।
गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि चिन्मय की हत्या उसके ही दोस्त 19 वर्षीय छत्रपाल सूर्यवंशी ने की। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह दोनों मोबाइल गेम में डूबे रहते थे। हाल ही में छत्रपाल के परिजनों ने उसका मोबाइल छीन लिया था। उसने चिन्मय से फोन मांगा, लेकिन मना करने पर उसने गुस्से में उसका गला घोंट दिया और शव को पुराने स्कूल भवन में छिपा दिया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद कर लिया है। बिलासपुर की एएसपी अर्चना झा ने बताया कि यह हत्या मोबाइल गेम खेलने के विवाद को लेकर हुई है। गांव के लोग अविश्वास में हैं कि दोस्ती और खेल के नाम पर एक किशोर ने इतना खौफनाक कदम उठा लिया।
पुराना स्कूल भवन पिछले दस महीनों से बंद पड़ा था। नया भवन बनने के बाद कक्षाएं शिफ्ट कर दी गई थीं। वही सुनसान इमारत इस दिल दहला देने वाली वारदात की गवाह बन गई।
