रायगढ़, 16 अगस्त 2025। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (JSPL) के चेयरमैन नवीन जिंदल ने रायगढ़ संयंत्र में ध्वजारोहण के बाद बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कंपनी आगामी दो वर्षों में रायगढ़ में एक आधुनिक स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करेगी, जिससे स्थानीय युवाओं को आधुनिक तकनीक आधारित रोजगारपरक प्रशिक्षण मिल सकेगा।
नवीन जिंदल ने कहा कि शिक्षा, प्रशिक्षण और सशक्तिकरण कंपनी की सीएसआर रणनीति की नींव है। यह पहल युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
उन्होंने बताया कि जिंदल फाउंडेशन, जिसकी अगुवाई शालू जिंदल कर रही हैं, पहले से ही व्यापक सामाजिक प्रभाव डाल रहा है। फाउंडेशन ने 254 स्कूलों और 500 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया है, जिससे सीधे तौर पर पाँच लाख से अधिक बच्चों को लाभ मिला है।
फाउंडेशन के ‘यशस्वी’ कार्यक्रम के अंतर्गत पाँच राज्यों की 11,000 से अधिक बेटियों को उच्च और व्यावसायिक शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग दिया गया है। वहीं ओ.पी. जिंदल और सावित्री देवी जिंदल छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत 30,000 से अधिक विद्यार्थियों को लाभ पहुंचा है।
नवीन जिंदल ने कहा—
“औद्योगिक विकास तभी सार्थक है जब समाज का हर वर्ग साथ में प्रगति करे। हमारे सीएसआर प्रयासों का उद्देश्य अवसर पैदा करना, समुदायों को सशक्त बनाना और एक मजबूत भारत का निर्माण करना है।”
उन्होंने आगे बताया कि समूह की दोनों विश्वविद्यालयें — ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, सोनीपत और ओ.पी. जिंदल यूनिवर्सिटी, रायगढ़ — उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान बनकर उभरी हैं।
कार्यक्रम के दौरान कंपनी के कर्मचारी, स्थानीय नागरिक और छात्र बड़ी संख्या में मौजूद रहे और इस पहल का स्वागत किया।
