महासमुंद, 16 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शासकीय सेवा में रहते हुए निजी कंपनी का प्रचार करना एक शिक्षक को भारी पड़ गया। शिक्षा विभाग ने शासकीय शिक्षक रूपानंद पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
दरअसल, रूपानंद पटेल पर आरोप है कि वे ASR ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी का प्रचार-प्रसार कर रहे थे। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे गले में हार पहने हुए कंपनी का प्रचार करते दिखाई दे रहे हैं।
विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पहले उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था। लेकिन उनका स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाए जाने पर अंततः निलंबन की कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार, रूपानंद पटेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ में पदस्थ थे। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय BEO कार्यालय सरायपाली तय किया गया है।
यह घटना सरकारी सेवाओं की मर्यादा और नियमों के पालन पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। स्थानीय शिक्षा जगत में इस कार्रवाई को लेकर चर्चा तेज है।
