दुर्ग, 16 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट से शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा सामने आया। प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस-8 का डस्ट क्रिएटर अचानक फट गया, जिससे धमन भट्टी में भीषण आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग की लपटों ने आसपास के हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इसकी लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं। हादसे की सूचना मिलते ही इस्पात संयंत्र की चार से पांच फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
कैसे हुआ हादसा
शुक्रवार को रोज़ की तरह ब्लास्ट फर्नेस में इस्पात गलाने की प्रक्रिया चल रही थी। तभी अचानक डस्ट क्रिएटर का वाल्व खुल गया और तेज दबाव से विस्फोट हो गया। इसी से आगजनी की भयावह स्थिति बनी। हादसे में बड़ी मात्रा में कोयला जलकर राख हो गया, वहीं आसपास की विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हुई।
उत्पादन पर असर
भिलाई प्लांट से प्रतिदिन लगभग 9,000 टन इस्पात का उत्पादन होता है। हादसे के कारण उत्पादन पर गंभीर असर पड़ा है। प्लांट के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। राहत की बात यह रही कि इस भीषण हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। हालांकि नुकसान का आकलन फिलहाल जारी है।
